साहिबगंज, अप्रैल 15 -- राजमहल, प्रतिनिधि। भाजपा के पंचायती राज से प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साहा ने राजमहल-मानिकचक पश्चिम बंगाल के बीच सड़क पुल में रेल पुल को जोड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है। उन्होंने पत्र में रेल के ऐतिहासिक महत्व एवं पूर्व में हुए परिचालन सहित कई बातों का जिक्र करते हुए गंगा पुल में रेल पुल जोड़ने से क्या फायदा होगा इसका जिक्र किया है । उन्होंने गंगा पुल को जल्द से जल्द स्वीकृति देने की भी मांग की है। कुछ दिन पहले झारखंड सरकार ने कैबिनेट के बैठक में 50% सड़क पुल बनाने के लिए राशि देने का प्रस्ताव लिया है। प्रधानमंत्री से इसमें रेल पुल जोड़ने और सड़क पुल में बाकी राशि देते हुए निर्माण कार्य में स्वीकृति देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...