फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह भीषण जाम लगा। इससे दस किलोमीटर की परिधि में वाहनों के पहिये थम गये। गर्मी में लोग बिल बिला गये। बताते चले कि पूर्व में एनएचएआई की ओर से पुल की मरम्मत का काम हुआ था। उस दौरान एक माह तक डायवर्जन भी रहा था। मरम्मत के बाद पुल से वाहन निकलने लगे थे लेकिन जो काम हुआ उसकी परतें खुलने लगी थीं। एक स्थान पर खुले ज्वाइंट को भरने के लिए शनिवार की रात एनएचएआई की टीम ने काम शुरू कर दिया। पुल के एक ओर डिवाइडर रख दिये जिससे वाहन भी निकलते रहे। रात में वाहनों का दबाव कम था शनिवार की सुबह जब वाहनों का दबाव बढ़ा तो ऐसे में डिवाइडर जो रखे थे उनके चलते गंगा पुल पर भीषण जाम लग गया। बढ़ते बढ़ते फैले इस जाम में लोग फंसते ही चए गये। चाचूपुर तक जाम बढ़ गया। ऐसे मे पैदल निकलना भ...