बुलंदशहर, मई 30 -- जिले को जनपद अमरोहा से जोड़ने वाले गंगा नदी के पुल का लगभग 400 मीटर अधिक निर्माण होगा। गंगा कटान के बाद आईआईटी रुड़की की टीम ने किया था मॉडल निरीक्षण। टीम की रिपोर्ट के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। पुल निर्माण का कार्य पूरा होने में अभी दो साल का समय और लग सकता है। बताते चलें कि ऊचागांव की माली मढैया से जनपद अमरोहा को गंगा नदी पर पुल के माध्यम से जोड़ने की स्वीकृति शासन ने वर्ष 2021 में दी थी। लगभग एक किलोमीटर लंबे इस पुल पर 83 करोड़ रुपये की स्वीकृति शासन से मिली थी। पुल निर्माण के समय तीन बीम गिर जाने के बाद से कार्य की गति धीमी हो गई थी। अधिकारियों का दावा था कि पुल का निर्माण 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने में अभी दो साल का समय और लग जाने की संभावना जताई जा रही है। निर्माण के दौरान गंगा नद...