भागलपुर, जून 9 -- क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शराब कारोबारियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए पुलिस उत्पाद विभाग की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को भागलपुर और बांका के उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरनगर थाना क्षेत्र के गंगा पार दियारा में विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी की। जहां एक मकान में देसी शराब की एक भट्टी को ध्वस्त कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। मकान में भारी मात्रा में देशी शराब और महुआ जावा के साथ देसी शराब बनाने की उपकरण भी बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार मद्य निषेध के उत्पाद निरीक्षक नितिन कुमार को सूचना मिली थी कि अकबरनगर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में देसी शराब का कारोबार किया जा रहा है। ड्रोन कैमरा और खोजी कुत्ते की मदद से लगभग दो घंटे तक सघन छापेमारी की गई। उत्पाद निरीक्षक सह थाना प्रभारी नितिन कुमार ने ...