बिजनौर, अगस्त 11 -- गंगा खादर क्षेत्र के ग्रामीणों ने गंगा पार जाने के लिए एक नायाब तरीका खोजा है। ग्रामीणों ने एक नाव तैयार किया है। इसकी मदद से करीब 20 कुंतल वजन गंगा में ले जाया जा सकता है। चंदक खादर क्षेत्र के ग्रामीणों की खेती गंगा के उस पार है। अपने खेतों की देखभाल व पशुओं के लिए चारा गंगा पार से खादर के किसान लाते हैं। जिसके लिए शासन प्रशासन से कोई मदद न मिलती देखकर गामीणों ने नाव तैयार की है। बालावाली से रावली तक खादर के दो दर्जन से अधिक गांव के मुहाने पर बसे हैं। जिनकी खेती गंगा के उस पार है। खेत तक पहुंचने के लिये कोई मदद नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने जुगाड़ नाव तैयार की है। जुगाड़ नाव बनाने के लिए दो नावों को आपस में जोड़कर पानी ट्यूवबेल को चलाने वाली इंजन ट्राली रखकर उससे पानी काटने वाले बिलेड़ को चलाया जाता है। यह जुगाड़ नाव एक बार म...