उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव/बारासगवर। तहसील क्षेत्र के बक्सर में गंगा नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है। पुल की बेयरिंग कोट कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में सरिया बाहर निकल गई है। जिसकी चपेट में आकर वाहन सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग ने टीम भेजकर पुल की मरम्मत शुरु की है। बक्सर से होकर गुजरी गंगा नदी पर आवागमन करने के लिए साल 2006 में पुल का निर्माण किया गया था। निर्माण पूरा होने के बाद विभागीय मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पुल का लोकार्पण कर जनता को सौंप दिया था। इस पुल के जरिए लखनऊ पहुंचने की दूरी करीब 50 किमी कम हो जाती है। ऐसे में फतेहपुर, बांदा, कानपुर, हमीरपुर, चित्रकूट आदि जिलों के वाहन चालक लखनऊ जाने के लिए पुल का प्रयोग करते हैं। दूरी कम होने से काफी संख्या में भारी वाहन भी पुल के जरिए गुजरते हैं। ऐ...