आरा, नवम्बर 3 -- -सोन एक्सप्रेसवे को लेकर भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने नितिन गडकरी से पत्र देकर उठाई मांग पीरो, संवाद सूत्र। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि यूपी और बिहार को जोड़ने के लिए पुल के साथ-साथ सड़क भी बनेगी। सड़क बनने से आरा और बलिया के बीच व्यापार के साथ-साथ उद्योग का विस्तार होगा। दोनों ही राज्यों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। तरारी विस क्षेत्र के सिकरहट्टा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के शासनकाल में हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है। महागठबंधन वाले झूठ के पुलिंदा हैं। इन लोगों को विकास कार्य नहीं दिखता। 2005 के पहले बिहार की हालत क्या थी, किसी से छिपा नहीं है। आप सभी जानते हैं मैं परिवह...