वाराणसी, मई 1 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बढ़ती गर्मी के साथ काशी में गंगा पर दोहरी आफत दिखने लगी है। एक तो जल की कमी से जगह-जगह रेत उभर रही है। दूसरे गंगा में काई जमने की समस्या बढ़ रही है। गंगा के डाउन स्ट्रीम में हनुमानगढ़ी घाट के किनारे एक से दूसरे छोर तक जबरदस्त काई जमी है। लोगों को स्नान करने से पहले जल हिलोर कर काई दूर करनी होती है। लेकिन काई आगे बहने का नाम नहीं लेती। आप के अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से की गई पड़ताल में सामने आया कि हनुमानगढ़ी घाट पर काई जमने की समस्या छह महीने से अधिक समय से लगातार बनी हुई है। स्थानीय लोग इसका कारण घाट किनारे लगाई गई जेटी को मानते हैं। बचपन से नियमित गंगा स्नान करने वाले वयोवृद्ध नेमी मनोहर पांडेय बताते हैं कि करीब छह महीने पहले घाट पर जेटी लगाकर उस पर महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए चेंजिं...