हापुड़, जून 16 -- खादर क्षेत्र में गंगा के इस तरफ सोमवार को दो पक्षों के बीच कृषि भूमि को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। विवाद की सूचना पर पहुंची हापुड़ और अमरोहा पुलिस को देख दोनों पक्ष वहां से भाग गए। जिसके बाद आसपास में रहने वाले लोगों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। बता दें कि गंगा के इस तरफ कुछ रकबा अमरोहा क्षेत्र के धनौरा तहसील का आता है। सोमवार को खादर क्षेत्र के गांव सिहाली की गोपाल वाली मंढैया निवासी सुमन देवी ने बताया कि कई वर्षों से वह अपनी 28 बीघा कृषि भूमि पर फसल की बुआई करते आ रहे हैं। कुछ दिन पहले गढ़ के कुछ लोगों ने भूमि पर पहुंचकर कब्जा का प्रयास किया था। जिसके बाद पीडि़त पक्ष ने अमरोहा पुलिस प्रशासन को सूचना देकर भूमि की पैमाइस कराई थी। जिसके बाद उक्त के भूमि के चारों तरफ...