हापुड़, अगस्त 18 -- पहाड़ों पर बारिश और बादल फटने के बाद मैदानी क्षेत्र में गंगा ने विकराल रुप धारण कर कई दशक के रिकार्ड तोड दिए हैं। गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे तो पहुंच गया परंतु गंगा के पानी ने इस बार हापुड़ जिले की तरफ को कटान शुरू कर दिया है। गंगा के जल का तेज बहाव इस तरह जमीन को काट रहा हैं कि गांव काकाठेर के अस्तिव पर संकट के बादल मंड़राने लगे हैं। स्थानीय प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीम ने गंगा में नोव में बैठकर कटान का निरीक्षण किया है। गंगा के कटान से गांवों को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पत्थरों से पानी रोकने का प्लान बनाया है। गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे नीचे उतरने के साथ ही तटवर्ती गांवों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। अब गंगा की धारा तेज भूकटान करते हुए आबादी की ओर बढ़ने लगी है। इस खतरे को देखते हुए प्रशासन ने रोक...