बलिया, जुलाई 4 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा के जलस्तर में बुधवार देर शाम से आठ सेमी प्रति घंटे की तेज वृद्धि होने लगी है। नदी के अचानक रफ्तार पकड़ने के बाद जिला प्रशासन के साथ ही सिंचाई विभाग (बाढ़ खंड) भी अलर्ट हो गया है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले तटबंधों पर एसडीओ से लगायत अवर अभियंताओं की तैनाती सुनिश्चित कर दी गयी है। आकस्मिक सूचना के लिए विभाग ने बकायदा उनका मोबाइल नम्बर भी जारी किया है। केंद्रीय जल आयोग गायघाट के अनुसार गुरुवार की शाम 4 बजे गंगा का जलस्तर 52 मीटर रिकार्ड किया गया। यहां चेतावनी बिंदु 56.616 मीटर तथा खतरा बिंदु 57.615 मीटर है। जलस्तर में आठ सेमी प्रति घंटे की बेतहाशा वृद्धि के चलते जलस्तर तेजी से अपने चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच रहा है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 बजे से शाम चार बजे के बीच कुल आठ घं...