अलीगढ़, अगस्त 10 -- अतरौली, संवाददाता। कोतवाली के गांव वीरसिंहपुर निवासी युवक की जरगवां के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। रक्षा बंधन पर भाई के हाथ में बहन रखी भी नहीं बांध सकी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। गांव वीरसिंहपुर निवासी कुलदीप कुमार उम्र 30 वर्ष शुक्रवार की शाम अपने दोस्त नरेश के साथ बाइक पर गंगा नहाने जा रहे थे। गांव जरगवां के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ स्थित एक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। जहां शनिवार तड़के कुलदीप की मौत हो गई। रक्षाबंधन के दिन हुई युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव का अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...