कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के हनुमान घाट पर शनिवार पूर्वान्ह लगभग 11 बजे नहाने गया एक युवक किनारे में बंधे पीपे से गंगा में कूद गया। बहाव तेज होने पर वह खुद को संभाल नहीं पाया और डूबने लगा। युवक को डूबता देख स्थानीय गोताखोर स्टीमर की मदद से डूब रहे युवक के पास पहुंचे और डूबने से बचा लिया। स्थानीय फरीदगंज गांव निवासी 30 वर्षीय गोविन्द यादव शनिवार पूर्वान्ह गंगा नहाने के लिए हनुमान घाट पहुंचा। बताते हैं कि वह गंगा किनारे बांधे गए पीपे से गंगा की धारा में पहुंचा और छलांग लगा दिया। बहाव इतना तेज था कि छलांग लगाने के बाद वह डूबने लगा और बहाव के साथ बीच धारा की ओर जाने लगा। युवक को डूबता देख घाट किनारे मौजूद लोगों ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने कुबरी घाट के गोताखोर मकबूल और समाजसेवी प्रम...