बदायूं, मई 2 -- गंगा स्नान के लिए गए चार भाइयों में से एक किशोर नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। किशोर के डूबने की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घाट पर परिजनों संग ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है और देर शाम तक तलाश अभियान जारी रहा। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के भकरी गांव स्थित गंगा घाट का है। गुरुवार को दोपहर के वक्त कस्बे के वार्ड संख्या एक के रहने वाले नंदराम के तीन बेटे अजीत 12 वर्ष, आशीष 11 वर्ष और राहुल 10 वर्ष के साथ उनका चचेरा भाई वेद प्रकाश 12 वर्ष पुत्र नंदकिशोर गंगा स्नान करने के लिए गए थे। चारों भाई गंगा में नहा रहे थे। इसी दौरान वेद प्रकाश गहरे पानी में चला गया। जब तक उसके तीनों भाई कुछ समझ पाते, तब तक वह डूबकर काफी दूर जा चुका था।...