भागलपुर, सितम्बर 13 -- इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के नया टोला फुलकिया निवासी शबलू कुमार (12) पिता बंधु मंडल की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई है। मृतक शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे गंगा स्नान कर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मेघल टोला के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद कोलाहल मच गया। आसपास के लोगों के अलावे मृतक के परिवार के लोग रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था। मृतक छोटी परबत्ता के सुदन टोला मध्य विद्यालय के पांचवीं कक्षा का छात्र था। घटना की सूचना पर मजदूरी करने गए मृतक के पिता घर आए और इस्माईलपुर पुलिस की सहायता से शव को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के पिता ने बताया कि मैं ढलाई में मजदूरी करने गया था। मेरा बेटा गंगा नदी स्नान...