खगडि़या, मई 29 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र क़े गंगा घाट अगुवानी स्थित नदी से पुलिस ने बुधवार की शाम एक वृद्धा क़े शव क़ो बरामद किया। बरामद शव की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र क़े कज्जलवन गांव निवासी स्व. कैलाश मंडल की 76 वर्षीया पत्नी जयंती देवी क़े रूप में की गई है। गंगा नदी से शव की बरामदगी बाद प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार तक़रीबन दो घंटे बाद वृद्धा के शव की पहचान जयंती देवी क़े रूप में की गई। प्रथमदृष्टया उक्त महिला जहरीला पदार्थ का सेवन किये जाने की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर मृत जयंती देवी क़े शव वायरल होने क़े उपरांत परिजन परबत्ता सीएचसी पहुंचकर पहचान की। शव देखते ही परिजनों क़े होश उड़ गए। हालांकि घटना क़ो लेकर परिजन किसी अन्य ग्रामीण पर आरोप लगा रहे हैं। चाहे मामला जो भी हो पोस्टमाटम रिपो...