बेगुसराय, जुलाई 29 -- मटिहानी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के समीप गंगा नदी से मटिहानी थाने की पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। युवती की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के जिल्ला शिर्णिया निवासी अमरेश कुमार की 24 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई। थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि युवती के पिता ने अपनी पुत्री की हत्या दहेज प्रताड़ना के कारण होने की बात कह कर प्राथमिकी दर्ज करवायी है। उन्होंने बताया कि आवेदक छौड़ाही थाना क्षेत्र शेखा टोला निवासी सत्यदेव साह ने बताया है कि एक साल पहले उनकी पुत्री की शादी शिर्णिया निवासी महेंद्र साह के पुत्र अमरेश कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले ने दहेज की मांग कर रहे थे। दहेज नहीं देने से खफा होकर 28 जुलाई को अमरेश कुमार, महेंद्र साह, सावित्री देवी, खुशी कुमारी, ...