शामली, नवम्बर 13 -- थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा व अध्यक्ष मुशयदा एवं जिला गंगा समिति शामली के तत्वाधान मे दिए निर्देशों से गुरुवार को गंगा नदी एवं अन्य नदियों के संरक्षण के निरन्तर अभियान के अंतर्गत कस्बे के वार्ड न.16 मे अग्रवाल कॉलोनी में स्थित सनातन धर्म पब्लिक है स्कूल मे विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र - छात्राओं को नदियों के संरक्षण करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक, पोलोथिन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे व अपने आस पास ना एवं ला - नालियों की सफाई, स्कूल परिसर, शौचालय सफाई अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने आदि के महत्व के बारे मे प्रशिक्षित, जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता थीम के अंतर्गत स्वच्छता, प्रतिबंधित प्लास्टिक पोलोथिन के पूर्णतः बहिष्कार की शपथ दिलाई गयी। तत्पश्चात विद्यालय के अध्यापको एवं छात्र - छात्राओं द्वारा ...