हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को करीब दोपहर में बहरामपुर घाट गंगा नदी से एक वृद्ध महिला का शव बरामद की है। मृत महिला शारदा देवी राघोपुर थाना क्षेत्र मीरमपुर गांव निवासी स्व.लाला भगत के 65 वर्षीय पत्नी थी। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरा कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक के परिजन लालदेव भगत ने बताया कि बीते रविवार की दोपहर में शारदा देवी गंगा नदी में स्नान करने गई थी। देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचने पर लोगों ने इधर-उधर बहुत ढूंढा लेकिन वे नहीं मिल सकी। सोमवार के करीब दोपहर में ग्रामीणों द्वारा पहचान कर बताया गया कि शारदा देवी की शव बरहमपुर घाट गंगा नदी के किनारे लगी हुई है। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया। रुस्तमपुर था...