छपरा, सितम्बर 14 -- सोनपुर। संवाद सूत्र विगत लगभग दो दशकों से हर साल गंगा नदी के बाढ़ व भीषण कटाव की पीड़ा झेल रहे सबलपुर दियारा वासियों का धैर्य अब टूटने लगा है । सबलपुर दियारा की चारों पंचायतों के अलावा नजरमीरा, पहलेजा शाहपुर दियारा और गंगाजल पंचायत में हर साल गंगा नदी से होने वाले बाढ़ और कटाव से बचाव के लिए गंगा नदी में रिंग बांध बनाने की अपनी पुरानी मांग को लेकर रविवार को दियारा के हजारों लोग सड़कों पर उतर गए । उनलोगो ने सबलपुर कचहरी बाजार से हरिहरनाथ मंदिर तक लगभग पांच किलोमीटर की दूरी में मानव श्रृंखला बनाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान पैदल और बाइक जुलूस निकाल कर सड़कों पर प्रदर्शन किया। मानव श्रृंखला और जुलूस में सैंकड़ों लोग शामिल हुए। युवकों के अलावा महिलाएं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उनके हाथों में तख्तिय...