भागलपुर, जुलाई 19 -- नवगछिया। निज संवाददाता। इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में फुलकिया गांव निवासी नारायण यादव गंगा नदी में भैंस पार कराने के दौरान लापता हो गए। परिजनों ने डूबने की आशंका को लेकर थाना में आवेदन दिया है। बताया जाता है कि नारायण यादव इस्माईलपुर फुलकिया गांव का रहने वाला है। वह दियारा क्षेत्र में भैंस लेकर रहता था। गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद दियारा डूबने लगा। जिससे नारायण यादव भैंस को लेकर नदी पार करने को लेकर गंगा नदी में उतरा था। भैंस तो नदी पार पहुंच गई। लेकिन नारायण यादव नहीं पहुंच पाया। जिसे परिजनों का आशंका है कि वह वहीं पर पानी बहाव के कारण डूब गया है। गोताखोर के माध्यम से उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। इस्माईलपुर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर के परिजनों के द्वारा आवेदन दिया है जांच की जा रही है...