बेगुसराय, जुलाई 18 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। गंगा नदी में तेजी से पानी बढ़ने से दियारे में खेती करने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने से फसल व पशुचारा डूबने लगे हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों ने बताया कि गंगा नदी में एक सप्ताह से अधिक समय से पानी बढ़ना शुरू हुआ लेकिन पिछले 36 घंटों में लगभग आठ से दस फीट पानी बढ़ गया है। किसानों ने बताया कि बढ़ते पानी को लेकर कई किसान पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे हैं। गंगा नदी में पानी बढ़ने से दियारे में मक्के, परवल, हरा पशुचारा आदि कई तरह की फसलों को नुकसान होने की संभावना है। किसान संतोष सिंह, चुनचुन सिंह, हरेराम यादव, उमेश यादव, रामप्रीत महतो आदि ने बताया कि गुरुवार की रात अचानक काफी तेजी से पानी बढ़ने से चौठैया दियारा, पैगंबरपुर दियारा...