कटिहार, फरवरी 20 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 19 जनवरी को गंगा नदी में हुए नाव दुर्घटना के एक महीने बाद लापता छह वर्षीय स्वीटी कुमारी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। यह दुर्घटना दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के गोलाघाट के पास हुई थी। जिसमें कुल 18 लोग हादसे का शिकार हुए थे। नाव दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया था। इसके परिणामस्वरूप 25 जनवरी तक छह शवों को नदी से निकाला गया था। लेकिन स्वीटी का कोई पता नहीं चल सका है। इस घटना में तीन लोग मौके पर ही मारे गए थे और सात लोग लापता हो गए थे। जानकारी के अनुसार, स्वीटी कुमारी का परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 18 जनवरी को मनिहारी से नाव द्वारा सकरीगली बास्कोला जाने के लिए यात्रा पर निकला था। समय पर लॉन्च पकड़ने में असफल र...