गाजीपुर, जून 15 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फिरोजपुर में रिश्तेदारी में आये 17 वर्षीय किशोर गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों एवं मल्लाहों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि 17 वर्षीय मृतक नितिन कुमार पुत्र राजीव राम दाउदपुर मुहम्मदाबाद कोतवाली का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि नितिन कुमार राम बीते दो दिन पूर्व अपनी चचेरी बहन के यहां आया था। रविवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे कुछ लड़कों के साथ वह पीपा पुल के पास नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा, जब साथ गये लड़के हल्ला करते तबतक डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इ...