बाढ़, अप्रैल 28 -- बिहार में पिता और उनके दो बेटे एक दूसरे को बचाने में डूब गए। घटना बाढ़ के चोंदी धोबिया गंगा घाट की है। डूबने से पिता और दो मासूम पुत्रों की मौत हो गई। घटना रविवार को घटी। मृतकों में चोंदी निवासी राजाबाबू पाण्डेय (38) और उनके दो पुत्र युवराज (8) और अंबर (5) शामिल है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। एनटीपीसी थर्मल परियोजना में कार्यरत राजाबाबू पाण्डेय चोंदी धोबिया घाट के बगल में अपने नवनिर्मित मकान में परिवार के साथ रहते थे। प्रतिदिन की तरह रविवार को राजाबाबू अपने दो पुत्रों के साथ गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। हालांकि उन्होंने स्थान बदल दिया था। गंगा में नहाने के दौरान युवराज डूबने लगा। उसे बचाने के लिए छोटे बेटे अंबर को छोड़क...