हाजीपुर, अक्टूबर 6 -- महनार,संवाद सूत्र। चमरहरा गांव के निवासी 22 वर्षीय आशीर्वाद कुमार सिंह का शव सोमवार की सुबह सतियारा घाट के पास गंगा नदी से बरामद हुआ। शनिवार को घर से निकले आशीर्वाद का दो दिन तक कोई सुराग नहीं मिला था। जिससे पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, मृतक के दादा ओंकारनाथ सिंह का निधन एक सप्ताह पहले हुआ था और परिवार उनके श्राद्ध कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त था। शनिवार की सुबह आशीर्वाद घर से निकला, परिजन समझे कि वह किसी काम से बाहर गया है। जब शाम तक वह वापस नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश में जुटे,लेकिन रात भर खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह परिजनों ने महनार थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया। इसके तुरंत बाद सूचना मिली कि सहदेई बुजुर्ग के मुरौवतपुर घाट पर एक युवक को पानी में डूबते हु...