बलिया, मई 21 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा नदी में डूबे रेवती थाना क्षेत्र के लमुहीं (लाली के डेरा) निवासी 19 वर्षीय योगेंद्र का शव मंगलवार को बरामद हो गया। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। योगेंद्र चचेरी बहन के पुत्र व पुत्री के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आया था। गंगा नदी के हुकुम छपरा घाट पर उसके परिवार के साथ ही नाते-रिस्तेदारों की भीड़ जुटी हुई थी। बैंड बाजा बज रहे थे तथा महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं। इसी बीच नदी में नहाने पहुंचा योगेंद्र किसी प्रकार गहरे पानी में जाकर डूब गया। घटना के बाद मल्लाहों से खोजबीन कराया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। मंगलवार को परिजन घाट पर बैठकर नदी को निहार रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच युवक का शव पानी में उतरा गया। उस पर नजर पड़ते ही घरवाले दहाड़े मारकर रोने लगे। युवक का शव पानी से करी...