हाजीपुर, नवम्बर 2 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर करारी गांव स्थित भुईया स्थान घाट गंगा नदी में स्नान करने के दौरान 28 अक्टूबर को छठ पूजा के दौरान डूबे छात्र का शव छह दिन बाद लंका टोला के निकट नदी किनारे मिला। शव मिलने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मृतक के स्वजन को दी गई। सूचना मिलते ही स्वजन एवं जदयू की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मोनिका सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया,एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के कई होने के कारण शव की स्थिति खराब हो गई थी। जिसके कारण सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम क...