बेगुसराय, जुलाई 20 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। गत 4 जून को थाना क्षेत्र श्रीनगर गांव निवासी 60 वर्षीय राजकुमार साह को पीट-पीटकर अधमरा कर गंगा नदी में डुबो कर उनकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान श्रीनगर गांव निवासी बली यादव के पुत्र नेपो यादव व करिया यादव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। विदित हो कि विगत 4 जून को श्रीनगर गांव निवासी राजकुमार साह की गांव के समीप ही गंगा नदी में लाश मिली थी। मृतक एक दिन से लापता था। परिजनों द्वारा जब मृतक की खोजबीन की गयी थी तो गांव के समीप ही गंगा नदी में उसकी लाश मिली थी। परिजनों द्वारा मामले को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। दर्ज प्राथमिकी में आरोपितों पर भूमि वि...