हाजीपुर, अगस्त 7 -- राघोपुर । संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड की 20 पंचायत बाढ़ के पानी से प्रभावित है। बाढ़ के पानी से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ के पानी से खेतों में लगा करीब हजारों एकड़ में लगा फसल बर्बाद हो गया है। पशुपालकों के बीच चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी हेलकर लोग पशुओं के लिए चारे ला रहे हैं। प्रशासन के तरफ से सभी बाढ़ प्रभावित पंचायत में नाव की व्यवस्था नहीं की गई है। बाढ़ के पानी से प्रखंड के चकसिंगर, जाफराबाद, जहांगीरपुर परोहा, तेरसिया सरायपुर आदि पंचायत के लोग सबसे अधिक परेशान है। प्रखंड के कई पंचायत में प्रशासन के द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं किया गया है। लोग अपना जुगाड़ कर जैसे केला थम का नाव, ड्रम एवं ट्यूब के सहारे आवश्यकता की समान दुकान से खरीद कर ला रहे हैं। जो खतरे से भरा हुआ है। चकसिंगार एवं जुड़...