बुलंदशहर, अगस्त 6 -- पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दो दिन पहले गंगा का जलस्तर घट गया था लेकिन अब एक बार फिर बढ़ने लगा है। अभी गंगा में जलस्तर बढ़ने का ट्रेंड है। बिजनौर से मंगलवार को 2 लाख 33 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड की दर से जल निकासी होने के कारण नरौरा बैराज तक जल्दी ही 2 लाख क्यूसेक प्रति सेकंड के करीब जल का बहाव पहुंचेगा। करीब एक सप्ताह से गंगा का जलस्तर कभी घट तो कभी बढ़ रहा है। मंगलवार को नरौरा बैराज पर डाउनस्ट्रीम में गंगा जल का बहाव 86 हजार 603 क्यूसेक प्रति सेकंड है। नरौरा बैराज के एसडीओ अंकित सिंह ने बताया सुबह डाउनस्ट्रीम में 80 हजार 487 क्यूसेक प्रति सेकंड जल की निकासी हो रही थी, जो दोपहर में बढ़कर करीब 86 हजार 603 क्यूसेक प्रति सेकंड हो गई। नरौरा से निकली ...