गाजीपुर, नवम्बर 11 -- जमानियां (गाजीपुर)। पारिवारिक कलह से 30 वर्षीय सुषमा पत्नी दिनेश बिंद निवासी हेतिमपुर मंगलवार की अल सुबह पक्का पुल से गंगा में कूद पड़ी। सूचना मिलने पर फौरन कोतवाली पुलिस के सिपाही अनूप कुमार राय मौके पर पहुंचकर नाव की सहायता से महिला को बचा लिया। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उपचार कराया। मंगलवार की अल सुबह क्षेत्र के हेतिमपुर डेरा निवासी सुषमा देवी पारिवारिक कलह से परेशान होकर जान देने के लिए जमानियां पक्का पुल पहुंची और इधर उधर देखने के बाद गंगा नदी में कूद पड़ी। घटना की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को लगी। फौरन सिपाही अनूप कुमार राय पहुंचकर नांव की मदद से डूब रही महिला को बचा लिया। सीधे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर महिला का उपचार कराने के बाद कोतवाली लाया। जहां परिजनों को बुलवाकर सुपुर्द किया। इस संबंध...