हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. लोक आस्था का महापर्व छठ के महज कुछ बच गए हैं। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व पर यहां के सभी 11 पंचायतों में विभिन्न पोखर, नहर और गंगा नदी के किनारे व्रती अर्घ्य देंगी। गंगा नदी के किनारे बसे नयागांव पूर्वी, नयागांव पश्चिमी, सुल्तानपुर, मुरौवतपुर, बरियारपुर के व्रती गंगा नदी के किनारे बने घाटों पर अर्घ्य देती हैं, लेकिन इस बार गंगा नदी में रहे कटाव के कारण कुछ जगहों पर घाट खतरनाक बने हुए हैं। उन जगहों पर छठ महापर्व के दौरान लोगों को जाने एवं व्रतीयों को अर्घ्य देने की मनाही रहेगी। इसको लेकर अगल विकल्प तलाश होगी। उन जगहों पर खेतों में कृत्रिम जलाशय बनाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा। मुरौवतपुर के कालीघाट, सुल्तानपुर, नयागांव पूर्वी के गंगा नदी के किनारे सिढ़ी घाट बने हुए जहां साफ स...