हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 23 -- बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर बने पहले छह लेन पुल का लोकार्पण सोमवार को होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कच्ची दरगाह-बिदुपुर के पटना से राघोपुर स्ट्रेच का लोकार्पण करेंगे। इस पुल के शुरू होने से पटना से राघोपुर दियारा को सालों भर सम्पर्कता प्रदान हो जाएगी। साथ ही गांधी सेतु पर गाड़ियों का दबाव भी कम होगा। लोकार्पण समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव मौजूद रहेंगे। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सोमवार को कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया जाएगा। इस छह लेन गंगा पुल के निर्माण के लिए हमलोग लगातार काम...