गाजीपुर, अगस्त 28 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और यह खतरा बिंदु को पार कर चुका है। बुधवार दोपहर तीन बजे गंगा का जलस्तर 63.380 मीटर रिकार्ड किया गया, जोकि खतरा बिंदु 63.105 मीटर से ऊपर है। नदी का जलस्तर इस समय तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन और तटवर्ती इलाकों के लोगों की चिंता बढ़ गई है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, सामान्य जलस्तर 59.906 मीटर है, जबकि चेतावनी बिंदु 62.100 मीटर और खतरा बिंदु 63.105 मीटर निर्धारित है। गंगा का वर्तमान जलस्तर अब खतरे के निशान को पार कर गया है और अगर यही रफ्तार रही तो यह जल्द ही उच्च स्तर 65.220 मीटर के करीब पहुंच सकता है। पिछले वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि 2021 में गंगा का उच्चतम जलस्तर 64.680 मीटर, 2022 में 64.390 मीटर, 20...