संवाद सूत्र, जुलाई 20 -- बिहार के भोजपुर जिले में बड़हरा प्रखंड में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान को पार कर ऊपर आ गया है। इससे इस प्रखंड में बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है। फिलहाल गंगा का पानी प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों के बधार में तेजी से फैल रहा है। कई जगहों पर खेतों में लगाई गई सब्जी आदि की फसल पानी में डूबने के कारण बर्बाद हो गई है। बाढ़ का पानी नेकनाम टोला गांव के पहुंच पथ पर चार फुट तक होकर बह रहा है। इस गांव के ग्रामीणों को कमर से ऊपर तक पानी में घुसकर आना-जाना करना पड़ रहा है। वहीं गंगा पार खवासपुर पंचायत के लगभग सभी गांवों के पानी से चारों तरफ से घिरने के साथ जिला और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटता जा रहा है। गंगा नदी के रौद्र रूप और उफनती धारा को देख इस पंचायत के लोग नाव से आने-जाने को लेकर डरे-सहमे हैं। यह भी पढ़ें- ...