खगडि़या, अक्टूबर 27 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि गंगा के निर्मल जल को संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए गंगा घाट अगुवानी में शव दाहगृह बनाने के वादे आज तक पूर्ण नहीं हो सका है। गंगा घाट अगवानी में प्रतिदिन दर्जनों शव दाह-संस्कार किया जा रहा है। दाह संस्कार के मलवे सें गंगा की अविरल कलकल धाराएं मैली हो रही हैं,लेकिन आज तक अगुवानी में शव दाहगृह का निर्माण नहीं किया जा सका है। सूत्रों की मानें तो गंगा की कलकल धाराओं को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च कर विभिन्न योजनाएं चल रही है। इतना ही नहीं इसकी सुरक्षा को लेकर कई प्राइवेट संस्थान भी इस पर काम कर रही है। यूं तो राष्ट्रीय उच्च पथ के दक्षिण होकर जिला के विभिन्न गांवों के पास होकर पवित्रता की जननी गंगा की कलकल धाराएं प्रवाहित हो रही हैं। अधिकांश गरीब गुरवे पड़ोस क...