चंदौली, नवम्बर 21 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा के तटीय गांवों में इन दिनों नाव के जरिए दुधारू पशुओं की चोरी की घटनाएं शुरू हो गई है। बीते गुरुवार की रात में ही प्रह्लादपुर से एक और गुरैनी गांव से तीन पशुओं के चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसे लेकर लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर है। धानापुर थाना क्षेत्र के प्रह्लादपुर गांव निवासी रामदुलार बिंद के घर से चोरों ने दुधारू भैंस व पड़िया चुरा लिया। उसे नाव के जरिए गंगा पार लेकर चले गए। हालांकि जिसे पशुपालक एवं ग्रामीणों की सक्रियता के चलते गाजीपुर जिले के चकिया गांव स्थित सीवान से बरामद कर लिया गया। चोरों ने उक्त भैंस को सीवान में सुनसान स्थान पर स्थित एक पेड़ में बांधे हुए थे। वहीं दूसरी तरफ पड़ोस के गांव गुरैनी के अमरदेव राम के खूंटे से चोरों ने दो भैंस खोल लिए और उसे गु...