भागलपुर, अगस्त 25 -- गंगा नदी के जलस्तर में आने वाले दिनों में इस्माईलपुर-बिंद टोली में 80 सेंटीमीटर की भारी वृद्धि होने की संभावना के कारण जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड में है। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल गंगा नदी खतरे के निशान से 21 सेमी ऊपर बह रही है। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना के कारण सभी संवेदनशील स्परों और तटबंध पर बम्बो रॉल व बालू भरी बोरियां बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया द्वारा विभिन्न ठेकेदारों द्वारा करवाया जा रहा है। स्पर संख्या आठ और नौ के बीच 200 मीटर में तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को फिलहाल रि-स्टोर करा लिया गया है, लेकिन कई स्थानों पर रुक-रुक कर कराए गए कार्य के नदी में समा जाने के कारण तत्काल बालू भरी बोरियां डलवायी जा रही है। स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय में सहायक अभियंता ईं. अमितेश कुमार ने बत...