मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने लगी है। बावजूद जिले में गंगा वार्निंग लेवल से 62 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। गुरुवार को गंगा नदी का जलस्तर शाम छह बजे 39.95 मीटर दर्ज किया गया। जबकि वार्निंग लेवल 38.33 मीटर निर्धारित है। भले ही गंगा नदी का जलस्तर घटने लगा है, लेकिन निचले इलाकों में फिलहाल परेशानियों से छुटकारा नहीं मिला है। अब भी प्रभावित लोगों के समक्ष भोजन, पानी, शौच, पशुचारा सहित कई तरह की परेशानियां बरकरार है। गौरतलब है कि जिले में गंगा नदी के जलस्तर में चार बार वृद्धि होने के कारण जिले के छह प्रखंडों की 39 पंचायत के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस प्रकार अब भी दर्जनों सड़कों पर बाढ़ का पानी जमा रहने से आवागमन बाधित है, अगर तेजी से जलस्तर में गिरावट नहीं आती है ...