समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- मोहनपुर। प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही जल वृद्धि से लोगों को बाढ की चिंता सताने लगी हैं। बाढ़ प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप में तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि बुधवार की सुबह 06 बजे में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 135 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जलस्तर की प्रवृत्ति बढने की है। बाढ़ प्रमाण मंडल के अभियंताओं के दल द्वारा स्थिति पर करी निगरानी रखी जा रही है। वहीं गंगा के हाजीपुर बाजीदपुर तटबंध के संवेदनशील बिंदुओं पर कटाव निरोधी बंडल के पास मिट्टी से भर जियो के द्वारा जलस्तर के दबाव को कम करने में दिन-रात में जुटी हुई है। किसान नवल प्रसाद यादव, संजीव कुमार सिंह, बलिराम राय, बीरेन्द्र कुमार आर्य, जवाहर राय आदि ने बताया कि इस समय पानी आ जाने से रबी...