खगडि़या, अक्टूबर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड क्षेत्र के में गंगा नदी के बाएं तट पर अवस्थित मथार दियारा क्षेत्र में कटाव से एक उच्चस्तरीय तकनीकी दल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य अभियंता श्री महमूद आलम, मुख्य अभियंता (बाढ़ नियंत्रण) नवल किशोर, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, बाढ़ नियंत्रण खगड़िया के कार्यपालक अभियंता रविन्द्र सिंह, एवं बाढ़ नियंत्रण रूपांतरण, पटना के आलोक गुप्ता शामिल थे। दल ने मथार दियारा क्षेत्र में गंगा नदी द्वारा हो रहे निरंतर तटीय कटाव की गंभीर स्थिति का जायजा लिया और स्थल पर उपलब्ध विकल्पों पर तकनीकी मूल्यांकन किया। निरीक्षण उपरांत दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मथार दियारा राज्य के खगड़िया, मुंगेर एवं बेगूसराय में फैला हुआ है। यह गंगा नदी की मुख्य धारा...