मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मध्य गंगा बैराज पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर पूरे उफान के साथ बह रही है। वहीं जीवनपुरी, रामपुर ठकरा व फरीदपुर के जंगल में गंगा का पानी खेतों में घुस गया। गंगा के बढ़ रहे जलस्तर ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शिवालिक की पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश व मंगलवार की दोपहर उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से गंगा बैराज के जलस्तर में बढ़त बन गई है। बुधवार की दोपहर मध्य गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 220 मीटर को पार कर 220.30 मीटर पर पहुंच गया। यहा बैराज कन्ट्रोल रूम पर सिचाई विभाग के अधिकारियों ने गंगा के डाउन स्ट्रीम में जलस्तर 288000 क्यूसेक निस्सारण की माप दर्ज की जबकि गंगा में अत्यधिक सिल्ट आने के कारण मध्य गंगा नहर स्टेज 1 व स्टेज 2 को बंद कर बैराज के सभी 28 गेट खोल दिये गए। वही दोपहर 3 बजे ह...