मुंगेर, अगस्त 29 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गंगा नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल को पारकर अब फिर से डेंजर लेवल की ओर बढ़ रहा है। जिले में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 38.33 मीटर है। गुरुवार की शाम छह बजे गंगा नदी का जलस्तर 38.68 सेंटीमीटर को पार कर गया था। डेंजर लेवल से 65 सेंटीमीटर गंगा नीचे बह रही है। गंगा का पानी गुरुवार को शक्तिपीठ चंडिका स्थान के गर्भगृह में प्रवेश कर गया है। जिसके कारण प्रबंधन की ओर मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। गंगा नदी के तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के कारण जिले के निचले इलाकों में फिर से बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले जिले के निचले इलाकों के लोगों को बाढ़ की विभिषिका झेलनी पड़ी थी। सीताचरण में अधिकांश घरों में फैला बाढ़ का पानी: जिले के छह प्रखंडों की 39 पंचाों के लोगों को बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ी है, ले...