फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 9 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। गंगा नदी अब बेकाबू हो रही हैं। जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है तो वहीं रामगंगा नदी का जलस्तर भी 60 सेंटीमीटर 24 घंटे में बढ़ गया है। यह नदी अभी चेतावनी बिंदु से दूर है। फिर भी यदि इसी तरह से बांधों से पानी की मात्रा चलती रही तो गंगापार में हालात बेकाबू हो सकते हैं। बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासनिक टीम भी अलर्ट मोड मे ंआ गयी है। गंगानदी का जलस्तर शाम को बढ़कर 137.10 पर पहुंच गया है जो कि खतरे का निशान है। नरौरा, हरिद्वार और बिजनौर बांधो से भारी मात्रा में पानी पास किया गया है तो वहीं रामंगगा नदी का जलस्तर बढ़कर 135.35 मीटर पर पहुंच गया है।इस नदी में भी हरेली, खो, रामनगर बैराज से पर्याप्त पानी पास किया गया है। रात से कटरी, गंगापार और तराई क्षेत्र में पानी का दबाव कुछ ज्यादा बढ़ रहा...