खगडि़या, अगस्त 10 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया जिले में गंगा नदी अपने उफान पर है। शनिवार को शाम के छह बजे गंगा नदी खतरे के निशान से दो मीटर चार सेंटीमीटर उपर बह रही थी। हालांकि बीते 12 घंटे में गंगा के जलस्तर में मात्र छह सेमी की वृद्धि हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर 36.11 मीटर दर्ज किया गया है। यह सर्वाधिक जलस्तर से महज 23 सेमी ही कम है। वहीं दूसरी ओर बूढ़ी गंडक नदी भी खतरे के निशान से 1.73 मीटर उपर बह रही है। बूढ़ी गंडक नदी बीते 12 घंटे में 14 सेमी की वृद्धि दर्ज की गईहै। शनिवार को बूए़ी गंडक नदी का जलस्तर 38.33 मीटर दर्ज किया गया है। कोसी व बागमती नदी के जलस्तर में आ रही है कमी: विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में कोसी व बागमती नदी के जलस्तर में कमी आई है।बताया जा रहा है कि कोसी नदी के जलस्तर में 12 सेंटीमीटर क...