बुलंदशहर, जुलाई 4 -- बुलंदशहर, संवाददाता। गंगा नगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक विशालकाय अजगर निकलने से अफरा-तफरी मच गई। अजगर को देखने के लिए कॉलोनी के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर उसे सुरक्षित दूसरे स्थान पर छोड़ दिया है। गंगानगर कॉलोनी के सी ब्लॉक निवासी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वह सुबह करीब छह बजे घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर अपने घर के बाहर रखे गमलों पर पड़ी तो उन्हें कुछ हलचल दिखाई दी। जब वह पास गए तो देखा कि एक विशालकाय अजगर वहां मौजूद है। उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। जिसके बाद वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एसडीएम सदर नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गंगा नगर कॉलोनी के सी ब्लॉक में अजगर ...