अमरोहा, नवम्बर 5 -- मंडी धनौरा। गंगा धाम सीपिया में पारंपरिक कार्तिक पूर्णिमा मेला मंगलवार को श्रद्धा और उत्साह के माहौल में शुरू हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा तट की ओर उमड़ पड़ा। लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व निजी वाहनों से पहुंचकर गंगा स्नान में डूबकी लगाते नजर आए। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। हर हर गंगे के जयकारों से पूरा गंगा तट गूंज उठा। गंगा धाम सीपीया पर हर वर्ष मेला कमेटी द्वारा दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। सोमवार को इस मेले का उद्घाटन विधायक द्वारा किया गया था। मंगलवार को गंगा किनारे रेत पर तंबू नगरी बस चुकी है, जहां दूर-दूर से आए श्रद्धालु ठहरे हुए हैं। झूले, सर्कस व विभिन्न मनोरंजन साधन बच्चों और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में खरीदारी के लिए दुकानदारों ने तरह-त...