संभल, अगस्त 15 -- कैथल गेट केश्री देवी गंगा मंदिर पर भगवान महाप्रभु गणेश जी का शाही स्नान का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम भक्तों द्वारा महाप्रभु को विधि विधान से मंत्रोच्चार द्वारा शाही स्नान कराया गया । इस दौरान भजन कीर्तन का आयोजन कर प्रभु गणेश का गुणगान किया गया। प्रभु गणेश से सभी के स्वस्थ रहने की कामना की गई । महा आरती के बाद महाप्रभु गणेश के प्रिय मिष्ठान मोदक का पूजन कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राहुल चौधरी, प्रतिभा चौधरी, देव चौधरी, अमित चौधरी,यश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...