रिषिकेष, दिसम्बर 10 -- प्रसिद्ध कथावाचक देवी चित्रलेखा सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंची। वहां उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट वार्ता की और गंगा आरती भी की। बुधवार को परमार्थ निकेतन में प्रसिद्ध कथावाचक देवी चित्रलेखा अपने परिवार के साथ पहुंची। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती के सान्निध्य में आयोजित दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि आज जब दुनिया एआई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर तेजी से बढ़ रही है। तब उतनी ही आवश्यकता है एसआई, सनातन इंटेलिजेंस और आरई, ऋषि इंटेलिजेंस की है। हमारे ऋषियों का चिंतन, उनका विज्ञान, उनका आध्यात्मिक मार्गदर्शन और सबके कल्याण के सार्वभौमिक मंत्र वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि दुनिया इन सना...